सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मोहब्बत शायरी | Mohabbat shayari

Love shayari in Hindi | shayari Sangrah मोहब्बत नहीं है तो साफ कह दो जैसे तैसे दिल को समझने की कोशिश करूंगा अगर मेरा दिल समझ पाया नहीं उम्र भर एक तरफा मोहब्बत करूंगा मेरे हर धड़कन सामने लगी हो जिंदगी में जन्नत का एहसास हो रहा है जब से करीब आने लगी हो सच कह रहा हूं ऐसा महसूस हो रहा है मुझे जिंदगी की हर खुशी मिल गई है
हाल की पोस्ट

कुछ लोग मतलबी होते हैं - Hindi shayari

Hindi shayari | shayari collection कुछ लोग मतलबी होते हैं काम निकलते ही अपना रंग बदल देते हैं एक वफादार अपनी सच्चाई पर घुटता है आजकल का दौर ऐसा है चापलूसी करने वाला, हकीकत से पर्दा हटने तक, अच्छा व्यक्ति नजर आता है स्वार्थी व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए मीठी मीठी बातें चापलूसी इनकी फितरत होती है यह अच्छे वक्त में साथ रहते हैं और मुश्किल वक्त में साथ छोड़कर निकल जाते हैं जो अच्छी संगत में रहते हैं लगातार मेहनत करते हैं उन्हें सफलता मिलती है सच्ची लगन ईमानदारी से इंसान के भाग्य की रेखा बदलती है

तुम्हारी ख्वाबों खयालों में जीना चाहता हूं - Love shayari

हिंदी शायरी | Hindi shayari |love shayari | shayari Sangrah तुम्हारी ख्वाबों खयालों में जीना चाहता हूं इन नशीली आंखों से जाम हर पल पीना चाहता हूं चाहे कोई भी मुश्किल हो अपनी नजरों से दूर मत करना तुझ में सच्चे हमसफर का सभी गुण देखना चाहता हूं तुम्हारी मोहब्बत ने सब कुछ दिया है मैंने चाहतों की तरह जिंदगी जिया है अब कोई कमी रहती नहीं है हर मंजर से जन्नत का एहसास होता है अकेले में मन लगता नहीं है करीब होने का प्रयास जारी है बहुत जल्दी एक दूजे में ढल जाएंगे सभी ख्वाहिश से पूरी हो जाएगी चोरी चोरी छुप छुप कर प्यार जारी है

Shayari collection | love shayari in Hindi | love shayari

शायरी कलेक्शन | लव शायरी इन हिंदी | लव शायरी बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं हर धड़कन कहने लगी है अब दूर रहना गवारा नहीं है एक दूजे के करीब होने का प्रयास जारी है

Jab Tum Hindi shayari Sangrah, Love shayari

जब तुम आंखों में आंखें डालकर बात करती हो मन चाहता है वक्त यूं ही गुजरता रहे उम्र भर के लिए मेरे करीब आ जाओ इरादा है हर लम्हा यूं ही प्यार मिलता रहे तुम्हें वादों से मुकरने नहीं दूंगा कभी बेवफा होकर निकलने नहीं दूंगा दिल लगाने से पहले थोड़ा और सोच लो हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलना पड़ेगा बंद किस्मत का दरवाजा खुल जाएगा अगर आपका साथ मिल जाएगा मैं सफलता के शिखर पर पहुंच जाऊंगा जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगा इशारों इशारों में सब हो गया है सच कह रहा हूं मुझे लव हो गया है उसके ख्वाबों ख्यालों में खोया रहता हूं अब मुकद्दर बदलने का वक्त हो गया है

बेपरवाह मोहब्बत-शायरी संग्रह (shayari Sangrah)

उसकी बेपरवाह मोहब्बत ने मेरे चाहतों की कश्ती कश्ती डूबा दिया सच कह रहा हूं ख्याल इस तरह रखा कोई कमी नहीं छोड़ा बेवफा होने का कारण समझ नहीं आया अपनी बर्बादी में घुट घुट के जिए जा रहा हूं SHAYARI SANGRAH 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर   17.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर   18.  शायरी मनोरंजन   19.  शायरी मनोरंजन   20.  शायरी-SHAYARI   21.  शायरी-दिल के जज्बात   22.  हिंदी नई शायरी   23.  हिंदी मसाला - शायरी संग्रह   24.  हिंदी शायरी   25.  ह...

Shayari sangrah

अब दूर रहना मुमकिन नहीं होगा हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो आजकल मेरी धड़कन कह रही है तुम्हारे प्यार के बगैर जीना गवारा नहीं होगा ख्वाहिशों की तरह प्यार मिलने लगा है कोई कमी महसूस नहीं होती है खुशनसीब हूं जो बेतहाशा प्यार करती हो तन्हा सी जिंदगी जन्नत बना दिया जबसे प्यार मिलने लगा है खुशियों की महफिल सजने लगी है सभी मुश्किलें खत्म हो गई है जिंदगी सवरने लगी है मैंने बहुत इंतजार किया है तुम मेरे इरादों को समझ जाओगी दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाएगी जब हमसफर बन जाओगी आजकल इशारों में प्यार का इजहार होने लगा है मन के ख्वाहिशों का काम होने लगा है सब फिक्र छोड़कर, उसके इश्क में जीने लगा हूं Hindi shayari 1.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर  2.  Shayari sangrah 3.  शायरी मनोरंजन  4.  Shayari sangrah  5.  shayari 6.  shayari manoj kumar gorakhpur  7.  Shayari 8.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर  9.  MAST SHAYARI 10.  शायरी संग्रह  11.  हिंदी विशाल शायरी संग्रह  12.  कविता 13.  SHAYARI INDIA ...