Hindi shayari | shayari collection
कुछ लोग मतलबी होते हैं काम निकलते ही अपना रंग बदल देते हैं एक वफादार अपनी सच्चाई पर घुटता है आजकल का दौर ऐसा है चापलूसी करने वाला, हकीकत से पर्दा हटने तक, अच्छा व्यक्ति नजर आता है
स्वार्थी व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए मीठी मीठी बातें चापलूसी इनकी फितरत होती है यह अच्छे वक्त में साथ रहते हैं और मुश्किल वक्त में साथ छोड़कर निकल जाते हैं
जो अच्छी संगत में रहते हैं लगातार मेहनत करते हैं उन्हें सफलता मिलती है सच्ची लगन ईमानदारी से इंसान के भाग्य की रेखा बदलती है