सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तुम्हारी ख्वाबों खयालों में जीना चाहता हूं - Love shayari

हिंदी शायरी | Hindi shayari |love shayari | shayari Sangrah

तुम्हारी ख्वाबों खयालों में जीना चाहता हूं इन नशीली आंखों से जाम हर पल पीना चाहता हूं चाहे कोई भी मुश्किल हो अपनी नजरों से दूर मत करना तुझ में सच्चे हमसफर का सभी गुण देखना चाहता हूं

तुम्हारी मोहब्बत ने सब कुछ दिया है मैंने चाहतों की तरह जिंदगी जिया है अब कोई कमी रहती नहीं है हर मंजर से जन्नत का एहसास होता है

अकेले में मन लगता नहीं है करीब होने का प्रयास जारी है बहुत जल्दी एक दूजे में ढल जाएंगे सभी ख्वाहिश से पूरी हो जाएगी चोरी चोरी छुप छुप कर प्यार जारी है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोहब्बत शायरी | Mohabbat shayari

Love shayari in Hindi | shayari Sangrah मोहब्बत नहीं है तो साफ कह दो जैसे तैसे दिल को समझने की कोशिश करूंगा अगर मेरा दिल समझ पाया नहीं उम्र भर एक तरफा मोहब्बत करूंगा मेरे हर धड़कन सामने लगी हो जिंदगी में जन्नत का एहसास हो रहा है जब से करीब आने लगी हो सच कह रहा हूं ऐसा महसूस हो रहा है मुझे जिंदगी की हर खुशी मिल गई है

बेपरवाह मोहब्बत-शायरी संग्रह (shayari Sangrah)

उसकी बेपरवाह मोहब्बत ने मेरे चाहतों की कश्ती कश्ती डूबा दिया सच कह रहा हूं ख्याल इस तरह रखा कोई कमी नहीं छोड़ा बेवफा होने का कारण समझ नहीं आया अपनी बर्बादी में घुट घुट के जिए जा रहा हूं SHAYARI SANGRAH 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर   17.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर   18.  शायरी मनोरंजन   19.  शायरी मनोरंजन   20.  शायरी-SHAYARI   21.  शायरी-दिल के जज्बात   22.  हिंदी नई शायरी   23.  हिंदी मसाला - शायरी संग्रह   24.  हिंदी शायरी   25.  ह...

Jab Tum Hindi shayari Sangrah, Love shayari

जब तुम आंखों में आंखें डालकर बात करती हो मन चाहता है वक्त यूं ही गुजरता रहे उम्र भर के लिए मेरे करीब आ जाओ इरादा है हर लम्हा यूं ही प्यार मिलता रहे तुम्हें वादों से मुकरने नहीं दूंगा कभी बेवफा होकर निकलने नहीं दूंगा दिल लगाने से पहले थोड़ा और सोच लो हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलना पड़ेगा बंद किस्मत का दरवाजा खुल जाएगा अगर आपका साथ मिल जाएगा मैं सफलता के शिखर पर पहुंच जाऊंगा जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगा इशारों इशारों में सब हो गया है सच कह रहा हूं मुझे लव हो गया है उसके ख्वाबों ख्यालों में खोया रहता हूं अब मुकद्दर बदलने का वक्त हो गया है