न जाने क्यों मुझसे नफरत करने लगी है उसकी तीखी बात को सुनकर निराश हो जाता हूं आजकल उसके बदले हुए रूप को देखता हूं भरोसा नहीं होता उसको क्या हो गया है
जब तुम आंखों में आंखें डालकर बात करती हो मन चाहता है वक्त यूं ही गुजरता रहे उम्र भर के लिए मेरे करीब आ जाओ इरादा है हर लम्हा यूं ही प्यार मिलता रहे तुम्हें वादों से मुकरने नहीं दूंगा कभी बेवफा होकर निकलने नहीं दूंगा दिल लगाने से पहले थोड़ा और सोच लो हमसफर बनकर उम्र भर साथ चलना पड़ेगा बंद किस्मत का दरवाजा खुल जाएगा अगर आपका साथ मिल जाएगा मैं सफलता के शिखर पर पहुंच जाऊंगा जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगा इशारों इशारों में सब हो गया है सच कह रहा हूं मुझे लव हो गया है उसके ख्वाबों ख्यालों में खोया रहता हूं अब मुकद्दर बदलने का वक्त हो गया है